छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रकृति के संदेश से जुड़ी कृतियां बनाएं शिल्पकारचौधरी

भिलाई। राम रक्षा फाउंडेशन भिलाई की ओर से चीनी मिट्टी कला सिरेमिक आर्ट पर तीन दिवसीय विशेष कार्यशाला मातर का औपचारिक उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। लेमन सिरेमिक स्टूडियो स्ट्रीट.2 मैत्री कुंज पश्चिम रिसाली में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एसपी चौधरी थे।

विशिष्ट अतिथि जानी मानी पेंटर सुनीता वर्मा थीं। शुरुआत में अतिथियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों का परिचय लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी चौधरी ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी कलाकारों और सामाजिक बदलाव में सहयोग मिलता है और एक दूसरे के कार्य को समझने व देश में चल रही कला गतिविधियों की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने सभी कलाकारों से प्रकृति के संदेश वाले कलाकृति को निर्माण करने के लिए निवेदन किया।

डॉ सुनीता वर्मा ने सभी कलाकारों के कार्यों को स्लाइड शो के माध्यम से देखकर प्रशंसा की व सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि आज तकनीक बहुत आगे निकल गई है हमें इस तकनीक के साथ ही कार्य को करना है और कला में नयापन लाते रहना चाहिए। वही  लेमन सिरेमिक स्टूडियो की निदेशक विजय त्रिपाठी ने सभी कलाकारों की भागीदारी के लिए आभार जताया। इस दौरान शिल्पकारों ने भी अपनी बातें रखीं और ऐसे शिविर को कला के उन्नयन के लिए जरूरी बताया।

Related Articles

Back to top button