छत्तीसगढ़

CM की योजना का उड़ा रहे धज्जियाँ, विधायक व सरपंच की उदासीनता से नवनिहालो का जीवन खतरे में।

CM की योजना का उड़ा रहे धज्जियाँ,
विधायक व सरपंच की उदासीनता से नवनिहालो का जीवन खतरे में।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
विकास खंड तखतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमसेना का आंगनबाड़ी केंद्र के पास निर्मित घुरवा अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ रहा है। आंगनबाड़ी में कार्यरत सहायिकाओं ने उसे ठीक से बनाने की मांग सरपंच सहित विधायक से कर चुकी हैं पर उस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे नवनिहालो का जीवन ही खतरे में पड़ता जा रहा है।

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घूरवा, बारी में से आंगनबाड़ी केन्द्र से लगे हुए क्षेत्र में घुरवा हैं, जहां पर सदैव पानी भरा रहता है।
स्थल पर छोटे बच्चें रहते है। इस घुरवा को सुरक्षित बनाने की मांग ग्रामीणजन विधायक व सरपंच से कर चुके हैं पर उस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से समस्या विकराल होती जा रही है। आम वर्ग का कहना है कि इस ओर प्राथमिकता से ध्यान नहीं दिए जाने से क्षेत्र में आक्रोश पनपते जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button