छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेल के डायरेक्टर ए के सिंह पहुंचे भिलाई प्रवास पर, निदेशक प्रभारीअनिर्बान दासगुप्ता से की भेंट

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर टेक्नीकल ए के सिंह गुरूवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर भिलाई आये। उन्होंने संयंत्र के निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता से भेंट की और संयंत्र में विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

श्री सिंह सुबह भिलाई निवास पहुंचे। भिलाई निवास में उनका स्वागत कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार ने किया। इस्पात भवन में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के साथ बैठक की। उन्होंने संयंत्र भ्रमण की शुरूआत सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से प्रारंभ की। विस्तृत सुरक्षा ब्रीफिंग के बाद सेल के डायरेक्टर टेक्नीकल ए के सिंह ने भिलाई की मोडेक्स इकाइयों में इस्पात निर्माण कार्यों में विभिन्न गतिविधियों को देखा। उन्होंने कोक ओवन, ओर हैंडलिंग प्लांट, सिंटरिंग प्लांट्स तथा ब्लास्ट फर्नेसेस् का अवलोकन किया। इसके पष्चात उन्होंने कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) के सभागार में संयंत्र के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

Related Articles

Back to top button