बिलासपुर में CMभूपेश बघेल के आदेश की उड़ रही हैं धज्जियां,
बिलासपुर में CMभूपेश बघेल के आदेश की उड़ रही हैं धज्जियां,
अवैध रेत उत्खनन को नहीं रोक पा रहे कलेक्टर व एसपी
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
CM भूपेश बघेल के आदेश की उड़ रही हैं धज्जियां, अवैध रेत उत्खनन को नहीं रोक पा रहे कलेक्टर सौरभ कुमार,
मुख्यमंत्री ने जनवरी में कहा था कि छत्तीसगढ़ में अब नदियों में होने वाले अवैध खनन के लिए सीधे तौर पर कलेक्टर और एसपी होंगे जिम्मेदार।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दे चुके हैं, इसके बावजूद जिले में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. रसूखदार लोग नदी में अवैध रेत उत्खनन करा रहे हैं, इस बीच प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है या यूं कहें कि नेताओं के संरक्षण की वजह से नतमस्तक हैं। इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन संदेह के दायरे में आ गए हैं।
प्रशासन के नाक के नीचे जिले में मुख्यमंत्री के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अवैध रेत उत्खनन का कारोबार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर से लगे गाँव तुरकाडीह, लोखंडी, लोफंदी, निरतू, कोनी रेत घाट स्वीकृत नहीं है, लेकिन वहाँ से रोज ही रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इस मामले कि जानकारी प्रशासन को नहीं है। आम लोगों को अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़े जाने पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने वाला प्रशासन रसूखदारों पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में अब नदियों में होने वाले अवैध खनन के लिए सीधे तौर पर कलेक्टर और SP जिम्मेदार होंगे। उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कहा था कि माफिया पर कार्रवाई नहीं होने पर जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध रेत उत्खनन को लेकर अरपा अर्पण महाभियान समिति मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। इससे पहले समिति अफसरों और हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुकी है।
अब देखना होगा कि इस खबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कितना गंभीरता से लेते हैं