पहली बार बीएसपी कर्मियों को मिलेगा इस दीपावली में चालिस हजार पांच सौ बोनस मिलेगी यूनियन और सेल प्रबंधन के बीच बनी सहमति: दो किस्त में होगा भुगतान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को इस बार बोनस के रूप में सेल के इतिहास में पहली बार 40 हजार 500 बोनस की अदा की जा रही है। बोनस की राशि दो किस्तों में अदा की जाएगी सेल के इतिहास में पहली बात इतनी राशि संयंत्र कर्मियों को बोनस के रूप में दी जा रही है। चार दौर के बैठक के उपरांत सेल प्रबंधन ने अंतत: ?40500 बोनस देने की स्वीकृति प्रदान की है। पहली किस्त के रूप में फिलहाल ?28000 का भुगतान किया जाएगा तथा मार्च 2023 के पूर्व शेष राशि ?12500 का भुगतान संयंत्र कर्मियों को किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को पहली दफा बोनस के रूप में इतनी बड़ी राशि का भुगतान किया जा रहा है।
नई दिल्ली में आज सेल प्रबंधन व यूनियन के मध्य लंबी चली बैठक के उपरांत 40500 देने पर सहमति बनी सेल प्रबंधन जहां 29500 देना चाह रहा था वही यूनियन 44000 से कम की राशि पर समझौता करने को तैयार नहीं थी, बैठक में एक समय सेल प्रबंधन व यूनियन के नेताओं के बीच बोनस की राशि को लेकर काफी तनातनी हुई। सेल डायरेक्टर के.के.सिंह ने यूनियन के नेताओं से कहा कि बोनस के मुद्दे पर कोई समझौता हो सके आप लोग एक जिद पर अड़े हुए हैं। काफी मान मनोबल के उपरांत यूनियन और सेल प्रबंधन के बीच सहमति बनी कि संयंत्र कर्मियों को 40500 की राशि बोनस के रूप में दो किस्तों में भुगतान की जाएगी पहली किस्त में 28000 तथा दूसरे के मार्च 2023 से पूर्व 12500 का भुगतान कर दिया जाएगा।
भिलाई इस्पात मजदूर सभा में इसे अपनी जीत बताते हुए बीएमएस के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों भिलाई पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है बीएमएस के महासचिव रवि सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष चिन्ना केसवूल ने कहा कि हमने चुनाव के समय भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों से जो वादा किया था उसे शत-प्रतिशत अम्ल में ला रहे हैं।