निगम के उडनदस्ता टीम ने मारा छापा

नेहरू नगर के दुकान से बड़ी मात्रा में एस्पायरी खाद्य सामग्री के जप्त
भिलाई। नगर निगम की उडऩदस्ता टीम ने जोन 01 नेहरु नगर, जोन 02 वैशाली नगर के अंतर्गत आने वाले 26 व्यवसायियों के दुकानों का निरीक्षण कर अनुज्ञप्ति लायसेंस नहीं होने, गंदगी फैलाने, रोड बाधा करने तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वाले खुशी स्टोर्स, मुन्ना साहू, बालाजी से 18 किलो कैरीबैग जब्तकर अर्थदण्ड वसूल किया गया!
उडऩदस्ता टीम ने कार्यवाही के दौरान गुरुद्वारा के सामने स्थित भारत जर्दा से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सामग्री जब्त किया जिसमें विभिन्न प्रकार के एक्सपायर हो चुके खाद्य सामग्री क्रीम रोल 22 नग, एप्पी नुडल्स 37 नग, मैगी 06 नग, डेरी फैन्टेसी 78 नग, नारियल बिस्किट 15 नग, मोम मैजिक 240 नग, ताज चाय 30 नग, सुगर फ्री बिस्किट 03, नाइस 16 नग, रसक 16 नग, बटर मिल्क 10 नग पाये गये जिसे पंचनामा बनाकर विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई और समझाईस दी गई कि एक्सपायरी सामग्री का विक्रय न करें।
नगर पालिक निगम, भिलाई की उडऩदस्ता टीम ने होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, बाजार आदि स्थानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वालों पर कार्यवाही की एवं बचे हुए बासी खाद्य पदार्थ, नालियों पर कचरा, सफाई व्यवस्था, सडक़ बाधा, लायसेंस आदि का जायजा लिया गया तथा कार्यवाही करते हुए 26 व्यवसायियों से 43 हजार रुपये का दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही समझाईस दी गई कि प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग का विक्रय एवं उपयोग न करें, आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें, अन्यथा नगर पालिक अधिनियम के तहत् सख्त कार्यवाही की जा सकती है।
निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा मुन्ना अंसारी, सरस्वती किराना स्टोर्स, रामआशीष किराना स्टोर्स, मल्ल किराना स्टोर्स, त्रिमूर्ति लड्डू भण्डार, केशरी बेकरी, मां दुर्गा स्वीट्स, भवानी मिक्चर, खुशी स्टोर्स लक्ष्मीनगर, संजय मसाला, मुन्ना साहू, भारत प्लास्टिक हार्डवेयर, बबलू फल व्यवसायी, विजय तराजू बट व्यवसायी, श्री महादेव किराना एवं जनरल, अफजल पोल्ट्री सेन्टर, बालाजी अण्डा डिलीवरी, तेज बहादुर, सुरज सोनकर, विशाल सोनकर, सुजित कुमार फिर दुकानों का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही की।