जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
महात्मा गांधी नरेगा योजना, जल संसाधन विभाग, नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी जैसे प्रमुख विषयों पर किया गया मंथन
कवर्धा, 19 अक्टूबर 2022। जिला पंचायत के सामान्य सभा का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जल संसाधन विभाग, नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी के साथ अन्य विभिन्न विषय पर चर्चा की गई। बैठक के प्रारंभ में 16 अगस्त को आयोजित सामान्य सभा बैठक का पालन प्रतिवेदन वाचन किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्यो द्वारा ध्यान आकर्षित कराए गए विषयों पर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।
महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में 64.05 लाख मानव दिवस लक्ष्य के विरुद्ध 19.48 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है जोकि लक्ष्य का 30 प्रतिशत है। इसी तरह चालू वित्त वर्ष में 22485.3 लाख रुपये लक्ष्य के विरुद्ध 5666.76 लाख रुपए व्यय किया गया है जो लक्ष्य का 25 प्रतिशत है। सदन को जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में 2400 से अधिक मजदूरो को कार्य में नियोजित किया गया है। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के तहत कार्यों में अब तक 80.57 प्रतिशत राशि व्यय किया गया है जो कुल की 4428.37 लाख रुपए है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री विजय शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विगत वर्ष में स्वीकृत किए गए कार्यों की सूची सभी सदस्यों को प्रदान करने की मांग की ताकि नाली निर्माण, सड़क निर्माण जैसे मूलभूत कार्य की जानकारी सभी सदस्यों को प्राप्त हो सके और क्षेत्र की जनता को उसके लाभ के बारे में बताया जा सकेंगे।
जल संसाधन विभाग के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता द्वारा विभागीय निर्माण कार्य एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी सदन में प्रस्तुत की गई। गत वर्ष के लंबित कार्यों पर सदन द्वारा जानकारी चाही गई साथ ही भू अर्जन एवं नहर निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति पर विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा गया। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट द्वारा सुझाव दिया गया है कि आगामी बैठकों में जल संसाधन विभाग के कार्यों की कार्यवार समीक्षा की जाएगी क्योंकि कार्यपालन अभियंता द्वारा आज ही कार्यभार ग्रहण किया गया है। बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू एवं सदस्य श्रीमती सुमीर बाई पुसाम, श्री रामकुमार भट्ट, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री मुखीराम मरकाम, श्री विजय शर्मा, श्री रामकृष्ण साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, श्रीमती अनीता मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला, श्रीमती समुंद कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, श्री संतोष पटेल प्रतिनिधि सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव, श्री किर्तन शुक्ला प्रतिनिधि विधायक विधानसभा क्षेत्र कवर्धा ने अपने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों को रखा।
बैठक में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जल संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए नरवा का कार्य किया जा रहा है। जिसमें गेबियन स्ट्रक्चर, लूज़ बोल्डर चेक डेम, गाद निकासी कार्य, कंटूर ट्रेंच, भूमि विकास जैसे अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि गत तीन वर्षों से नरवा का कार्य चल रहा है जो अलग-अलग फेस में कराया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकृष्ण साहू द्वारा नरवा के तहत कराए जा रहे कार्य की सूची की मांग की गई जिसे प्रदाय करने के निर्देश संबंधित शाखा को दिए गए। इसी तरह चारा विकास कार्य, गौठान विकास कार्य एवं अन्य विषयों की जानकारी भी विभाग द्वारा दिया गया।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरस्वती साहू द्वारा सहसपुर लोहारा के सारी में महिला समूह के लिए वर्क शेड की मांग की गई तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदाखुर्द में शिक्षक संलग्नकरण एवं लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक के विरूद्ध शिकायत की। जिला पंचायत सीईओ ने इस संबंध में सीएमएचओ को जांच के कराने के निर्देश दिए। श्री मुखीराम मरकाम द्वारा ग्राम विचारपुर विकासखंड पंडरिया में 37 हितग्राहियों को पट्टा वितरण के संबंध में बात रखी गई जिस पर वनमंडल अधिकारी वन मंडल कवर्धा द्वारा आगामी दिवसों में पट्टा वितरण करने के लिए आश्वस्त किया गया। ग्राम पंचायत कुकरापानी के आश्रित ग्राम जामपानी में आवागमन सुविधा के लिए रोड निर्माण की बात रखी गई जिस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी द्वारा ग्राम पंचायत लिम्हाईपुर में वन विभाग के क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों के आवागमन के लिए सड़क निर्माण की समस्या रखा गया जिस पर उन्हें बताया गया कि सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग से कराए जाने के संबंध में कार्यवाही किया जा रहा है। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी वन मंडल कवर्धा श्री चूणामणि सिंह, उप संचालक पंचायत तथा सभी विभागों के विभाग प्रमुख एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर हुई चर्चा
सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक में समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं जिला पंचायत के आय-व्यय पर भी चर्चा की गई। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के सभी हितग्राहियों को अगस्त माह तक का पेंशन भुगतान कर दिया गया है तथा वर्तमान माह का पेंशन भुगतान करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। दिव्यांग जनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय किए जाने वाले ट्राई साइकिल पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री विजय शर्मा ने सुझाव दिया की विभाग तीन प्रकार के ट्राई साइकिल का कोटेशन जिला स्तर पर तैयार रखें जिससे कि जनप्रतिनिधि गण द्वारा दिए जाने वाले अनुदान राशि से उस पर यथाशीघ्र कार्रवाई किया जा सके। नए आंगनबाड़ी भवन खोलने तथा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा, वृद्धा आश्रम, प्रशामक देख- रेख गृह वा अन्य विषयों पर चर्चा की गई। महिला बाल विकास विभाग के संबंध में आंगनबाड़ी केंद्रों से प्रदाय की जाने वाली सुविधाएं, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कुपोषण से मुक्ति का अभियान, जिले में कुपोषण की स्थिति, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, एकीकृत बाल संरक्षण योजना सहित अन्य विभागीय जानकारी दिया गया। जिला पंचायत के आय व्यय को प्रस्तुत करते हुए अगस्त माह से चालू माह तक के सभी प्रकार के व्यय की कंडिका वार जानकारी दी गई।