छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टीचर और छात्र के लिए इंटरनेशनल सेमीनार मिल का पत्थर साबित होगा- अरुणा पलटा

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में जीवन के महत्व पर

आज से दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन दुर्ग हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुणा पलटा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईटी के ट्रस्टी व बीईसी के एमडी अरविंद जैन, बीआईटी के सेक्रेटरी सुरेन्द्र गुप्ता , भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या मदनमोहन, कार्यक्रम के संयोजिका डॉ. मोहना सुशांत पंडित और सिंगापुर से आई मोटीवेशनल स्पीकर मिस सूचि ने इस कार्यक्रम में छात्राओं के बीच में काफी ज्ञानवर्धक बातें बताई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति अरुणा पलटा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया है जिससे टीचर, छात्र व संपूर्ण शिक्षा जगत के लिए अत्यंत ही उपयोगी साबित होगा। सेमीनार का विषय आज के समय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और आज की स्थिति में बहुत उपयोगी भी है। उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्ग हेमचंद विश्वविद्यालय उनके पदभार ग्रहण करने के बाद निरंतर प्रगति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि इस सेमीनार के लिए महाराष्ट्र, यूपी, जम्मू, दिल्ली, उड़ीसा, झारखंड तथा विदेशों से रिसर्च पेपर प्राप्त हुए है। जिसे भारी प्रतिसाद मिला है। चुने हुए रिसर्च पेपर का द्वितीय पाली में प्रतिभागियों द्वारा प्रजेंटेशन दिया जाएगा। वहीं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। साथ ही एक स्मारिका रिसर्च पेपर का सीडी बनाकर विमोचन किया गया।

Related Articles

Back to top button