छत्तीसगढ़

एक दर्जन से ज्यादा गरीब लोगों को मिला नया राशनकार्ड

*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं, आज हुई 93 मामलों की सुनवाई*

*एक दर्जन से ज्यादा गरीब लोगों को मिला नया राशनकार्ड*

भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर,
*कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज कलेक्टर ने 93 मामलों की सुनवाई की। उन्होंने जरूरतमंद 14 लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिये, जिससे सभी ने खुश होकर त्वरित सुनवाई के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।*
*कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। बेलतरा तहसील के सूर्यवंशी समाज के लोगों ने कलेक्टर को समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित किये जाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम निरतु निवासी जनक लाल सोनी ने कृषि भूमि के नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने मामले एसडीएम तखतपुर को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोल बाजार की सुश्री विभा वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कैलाश चंद्र वर्मा की आश्रित पुत्री होने के नाते सम्मान निधि के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में दर्ज करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर को परीक्षण के लिए सौंपा। बेलगहना तहसील के ग्राम सोनपुरी के मजदूरों ने मजदूरी भुगतान तत्काल करवाने के लिए कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी मजदूरी की राशि के लिए हम लोगों ने आवेदन दिया है लेकिन अभी तक हमें भुगतान नहीं किया गया है। कलेक्टर ने डीएफओ को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हेमूनगर के श्री सोमनाथ भट्टाचार्य ने नामांतरण आदेश जारी करवाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए तहसीलदार बिलासपुर को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।*

Related Articles

Back to top button