छत्तीसगढ़

स्वयंसेवकों की देख रेख में परिसर स्वच्छ व सुंदर है क्लिन इंडिया को सार्थक कर रहा है

*स्वयंसेवकों की देख रेख में परिसर स्वच्छ व सुंदर है क्लिन इंडिया को सार्थक कर रहा है*

भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर,
*अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में आज क्लीन इंडिया के तहत् संस्था के गमलों की सफाई तथा मिट्टी की गुड़ाई की गई। सभी गमलों में पानी भी डाला गया। स्वयंसेवकों की देख रेख में परिसर सुंदर व स्वच्छ है जो क्लिन इंडिया को सार्थक कर रहा है। इस कार्य में योगेश्वरी, ज्योति, भारती, रेवती रमण, नीलम, संध्या एवं प्रथम वर्ष के सभी स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।*

Related Articles

Back to top button