विधायक चंदन कश्यप सालेमेटा और चपका में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक मे हुए शामिल
*💢विधायक चंदन कश्यप सालेमेटा और चपका में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक मे हुए शामिल*
*💢भानपुरी 18 अक्टूबर मंगलवार को राजीव मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में खेल सम्पन्न होने के पश्चात् दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप शामिल हुए। इस जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में बस्तर ब्लॉक के ग्राम सालेमेटा और चपका जोन के 8 – 8 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस खेल का भरपूर आनंद लिया।समापन के अवसर पर विधायक चंदन कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।*
*🔴विधायक ने संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे पारंपरिक खेल को विलुप्त होने से बचाने का काम कर रहे है आप सभी जानते है की पहले के बच्चे खोखो,फिटूल,गिल्ली डंडा,कब्बडी अन्य ऐसे कई सारे खेल खेलते थे लेकिन आजकल के बच्चे सिफ मोबाइल पर लगे रहते जिससे शारीरिक गतिविधि नहीं होती जिससे हमारे मुख्यमंत्री ने देखते हुए राजीव युवा मितान क्लब का शुभारभ कर प्रति वर्ष 1 लाख दे रहे है जिससे प्रत्येक ग्राम के खिलाड़ियों को प्रत्साहन मिल सके।
*🔴कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान, जोगीराम कश्यप,नवल किशोर कश्यप,श्रीधर कश्यप, नक्छेदी कश्यप,केशव कश्यप, रमेश कश्यप,लुदरू राम बघेल,श्याम कुमारी ध्रुव, ऊषा भारती, फरसू राम कश्यप,गोपी बघेल,हेमचंद,जगबंधु सिन्हा,बबलू बघेल,बली सिंह ठाकुर,नरेंद्र पांडे राधे कृष्ण पानीग्राही,अनिल कुमार पांडे,चंद्र विलास, रोमनाथ सिन्हा,गोपाल वैद,कुपलेश सेठिया,प्रेम बघेल,यशपाल, थबीर ठाकुर,अमीर भारती, एव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे*