छत्तीसगढ़

इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में भिलाई ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की बीएसपी प्रबंधन से मांग कहा गाडिय़ों की पार्किंग, सड़क मरम्मत व स्ट्रीट लाइट की हो व्यवस्था

भिलाई। भिलाई ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक अचलजीत भाटिया के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों से मुलाकात कर ट्रक-ट्रेलर वालों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई।

इस दौरान गाडिय़ों की पार्किंग, सड़क मरम्मत और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने की ओर बीएसपी प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराया गया। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू ने प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी में एक ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, उपाध्यक्ष मलकीत सिंह लल्लू एवं गुरमुख सिंह गाबू ने शनिवार को बीएसपी के जीएम सर्विसेस प्रवीर कुमार सरकार, जीएम सीआईडी राकेश पांडेय और जीएम इलेक्ट्रिकल ए शंकर से भेंट कर संयंत्र से माल परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों की समस्या से अवगत कराया।

हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि वर्तमान स्थिति में गाडिय़ों की पार्किंग को लेकर भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा नहीं होने से वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़े करने की मजबूरी बनी हुई है। इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। सड़क की भी मरम्मत किया जाना जरूरी है। जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

वहीं दूसरी ओर सड़कों के किनारे लगे पोल में संयंत्र के भीतर और बाहर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। रात में अंधेरे के कारण दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके अलावा और भी अन्य समस्याओं को लेकर बीएसपी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने भी यूनियन की मांग को जायज ठहराते हुए जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है। बीएसपी के जीएम सर्विसेस श्री सरकार ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button