दादी सती हॉस्पिटल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
जांजगीर- दादी सती हॉस्पिटल के 1 वर्ष पूर्ण होने हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया इस शिविर में लगभग 250 मरीजों का इलाज किया गया सभी मरीजों को मुफ्त में दवाई भी दी गई और उनके सभी प्रकार के टेस्ट और मात्र ₹500 में सोनोग्राफी भी की गई हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर छाया जायसवाल ने बताया कि 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हमने मरीजों के लिए यह शिविर लगाया था ताकि जरूरतमंद अपना इलाज करा सके और आने वाले समय में भी इस तरह शिविर का आयोजन करेंगे डॉ हेमेंद्र जायसवाल ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल आम लोगों की सेवा में हर समय लगा रहता है गरीब मरीजों के कुछ काम आ सके यही मानवता होता है इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ वीरेंद्र जायसवाल डॉ प्रकाश देवांगन डॉ मुकेश मनहर डॉ क्षमता सिंह ने अपनी सेवाएं दी नगर में इस शिविर की सभी ने प्रशंसा की शिविर को आयोजित करने में संतोष साहू मनीष रात्रे वर्षा सिंह चांदनी अंबेडकर सुरेंद्र संजय अंजुला वर्षा गोस्वामी शतरूपा सरोज रोशन कुमार अजीत पटेल जागृति मृगया सिस्टर का विशेष योगदान रहा