छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी जयंती दिवस* *जल जीवन मिशन, जल सभा

*महात्मा गांधी जयंती दिवस*
*जल जीवन मिशन, जल सभा*

 

 

भूपेंद्र रिपोर्टर……
जिला बिलासपुर के ग्राम पंचायत भरारी विकासखंड तखतपुर में *जल जीवन मिशन* के तहत् *जल सभा* का कार्यक्रम रखा गया जिसमे स्वच्छता संबंधी विषयों में विस्तृत जानकारी देते हुए, *जल जीवन मिशन* के उद्देश्य एवं महत्व को समझाया गया, साथ ही साथ *जल बहनियो* को FTK kit का प्रशिक्षण देते हुए जल की गुणवत्ता एवं शुद्धता की जॉच करना सिखाया गया।
और जल से संबंधित जानकारी दिया गया कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है जल के बिना कुछ भी संभव नहीं है….
जल की महत्व को समझते हुए हमें जल दुरूपयोग नहीं करना चाहिए, और जल को स्वच्छ रखने का भी विशेष ध्यान रखना है चाहिए…
जल की शुद्धता ही हमें बेहतर जीवन देती हैं….
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच महोदया श्रीमति संतोषी वस्त्रकार, प्रतिभा यादव सचिव स्वसहायता महिला समूह, ग्राम पंचायत सचिव श्री देव दास मानिकपुरी, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत IEC Coordinator आशिष सिंह ठाकुर जिला समंवयक जल जीवन एवं ग्राम के रागाबाई यादव( पुर्वपंच) , लक्ष्मण दास ग्राम कोटवर, बदराबाई भास्कर, पुनियाबाई कुर्रे, ईश्वरी विश्वकर्मा, निशा मानिकपुरी, कृष्णकुमार उजागर, दशरथ वस्त्रकार, सुनिल वस्त्रकार, सम्मत लहरें, गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे।

*जल जीवन मिशन बिलासपुर छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button