छत्तीसगढ़

नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को गोल्ड

गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में शनिवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए सुनहरा रहा। जब राज्य को दो मेडल प्राप्त हुए। फेंसिंग यिप्पी इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में आर एस शरजील को में चांदी के तमगे के बाद कल के सिल्वर ब्वाय अमितेश मिश्र ने कमाल करते हुए शनिवार को एक ओर सफलता गोल्ड मेडल के रूप में 1000 मीटर रेस स्पीड स्केटिंग में प्राप्त किया। इस अवसर पर छग के खेल मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ी को इस सफलता के लिए बधाई दी।

फेंसिंग में सर्जिन ने जीता रजत पदक

 

गांधीनगर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 36वीं नेशनल गेम्स में चल रही फेंसिंग (तलवारबाजी) जो कि 29 सितंबर से चार अक्टूबर तक आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन एपी का व्यक्तिगत मुकाबला खेला गया, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी आरएस सर्जिन एवं एसएन शिवा मंगेश ने दावेदारी की। दोनों ने अपने अपने पुल में आरएस सर्जिन ने पांच में से तीन मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। वही शिवा ने पुल में पांच मैच से तीन मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई और एक दूसरे के प्रतिद्वन्दी बने।सर्जिन ने शिवा के 15-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, सेमी फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के आजिंक्य दुधारे के मध्य खेला गया जिसे आरएस सर्जिन ने 15-10 से जीतकर फाइनल पहुंचकर स्वर्ण पदक के लिए दावेदारी रखी। फाइनल में सर्जिन का मुकाबला पंजाब के उदयवीर से हुआ , इस मैच में उदयवीर ने अपनी पकड़ मजबूत रखी, सर्जिन के हाथ खोलने नहीं दिया और सर्जिन 8-15 से मुकाबला हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button