राष्ट्रीय पोषण माह”अंतर्गत “खेलो और पढो” थीम पर गोदग्राम में गठित हुआ—“बाल कैबिनेट
“राष्ट्रीय पोषण माह”अंतर्गत “खेलो और पढो” थीम पर गोदग्राम में गठित हुआ—“बाल कैबिनेट”
कवर्धा छत्तीसगढ़
1 से 30 सितंबर तक 5 थीम पर , “राष्ट्रीय पोषण माह ” अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त तथा महिला इकाई द्वारा प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये जा रहे हैं। महिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी,संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में,दूसरे नं. की थीम-“खेलो और पढो” पर आधारित कार्यक्रम ,गोदग्राम-बेतर में सरपंच श्रीमति स्नेहलता पटेल एस.एम.डी.सी.बेतर अध्यक्ष लालबहादुर पटेल के मार्गदर्शन में तथा समाजसेवी पूर्व सरपंच तानसेन पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा संकुल समन्वयक मालिक राम साहू के विशिष्ट आतिथ्य में “बच्चों को शिक्षा व पढाई के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व – नेतृत्व क्षमता विकसित ” करने के उद्देश्य से “बाल केबिनेट “का गठन कर,मुख्य अतिथि समाज सेवी तानसेन पटेल द्वारा पद-गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बाल कैबिनेट में शाला नायक भानू साहू,शाला नायिका-मधु चंद्राकर,स्वच्छता सचिव-संजय,सांस्कृतिक सचिव-प्रीतम,क्रीडा सचिव-रामेश्वर कक्षानायक-पहली से,हीना साहू,दूसरी से विनय साहू,तीसरी से वीरसिंग,चौथी से वृहस्पति निर्मलकर,पांचवीं से रेवती साहू के नामों की घोषणा जैसे ही प्रभारी प्रधानपाठिका भगवती साहू ने की,करतल ध्वनि से शाला परिसर गूंज उठा। मुख्य अतिथि तानसेन पटेल व संकुल समन्वयक मालिकराम साहू ने शाला प्रतिनिधियों का तिलक-बैच लगाकर ,माला पहनाकर बेहतर नेतृत्व करने के लिए बधाई दी। गोदग्राम -बेतर के कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक पवन कुमार साहू ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल-खेल में टीमभावना से,शाला के विकास के लिए कार्य करने प्रेरित किया । शिक्षक राजकुमार मृचण्डे ने कार्यक्रम का उद्देश्य खेलो और पढो तथा बच्चों का व्यक्तित्व व नेतृत्व योग्यता विकसित करना था । कार्यक्रम की योजना शाला प्रबंधन एवं विकास समिति,शाउमावि-दशरंगपुर अध्यक्ष महेश केशरी व पूर्व अध्यक्ष नरेश केशरी ने बनाई ।