छत्तीसगढ़

ऊर्जावान सक्रिय युवा नेता सुमीत तिवारी को घर से उठा कर पुलिस ने किया नजरबंद

 

*ऊर्जावान सक्रिय युवा नेता सुमीत तिवारी को घर से उठा कर पुलिस ने किया नजरबंद*

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के तयारी में लगे प्रशासन ने भूपेश बघेल के आदेश से इतनी बंधी हुई की घर से उठाकर युवा सुमीत तिवारी को नजर बंद कर दिया गया,भूपेश सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसा प्रयास कर रहे इस तरह के रवैए से पता चलता है कितने पानी में है राज्य सरकार और निश्चित ही आने वाले समय में इनकी स्थिति क्या होगी अनुमान लगाया जा सकता है*

Related Articles

Back to top button