छत्तीसगढ़

सायकल रैली”” निकालकर पोषण के महत्व बताया रासेयो –

“”सायकल रैली”” निकालकर पोषण के महत्व बताया रासेयो -दशरंगपुर

छत्तीसगढ़ कवर्धा 

 

ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक *डाॅ.आर.पी.अग्रवाल व जिला संगठक कबीरधाम डाॅ.के. एस. परिहार के मार्गदर्शन में दिनांक 1 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा *राष्ट्रीय पोषण माह* http://sabkasandesh.com/archives/17606 जा रहा है,जिसके अंतर्गत प्र.प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के संरक्षण में “”महिला स्वास्थ्य तथा महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन “”विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी *हेमधर साहू* के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने “सायकल रैली ” निकालकर लैंगिक संवेदनशीलता,जल संरक्षण व जल प्रबंधन से संबंधित नारों-श्लोगनों से जन-जागरूकता लाई गई। “सायकल रैली “की अगवानी ,स्वयं सायकल चलाकर करते हुए ,प्र.प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने *पोषण के महत्व* को ग्रामवासियों को बताया । पोषण माह के कार्यक्रम का संयोजन रासेयो -दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी ने की । पोषण माह के कार्यक्रम आयोजन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी तथा पूर्व एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष नरेश केशरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।।

Related Articles

Back to top button