छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित*

*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित*

भूपेंद्र रिपोर्टर……
*बिलासपुर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगोें जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है।*
*इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू दिये जाने का प्रावधान है। लाभार्थी के कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा।*
*आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग एवं प्रबंधक श्री शुभम शुक्ला मो.नं. 7697230751, प्रबंधक श्री संदीप वर्मा मो.नं. 9407775844 पर संपर्क कर सकते है।*

Related Articles

Back to top button