Uncategorized

*पुलिस चौकी देवकर में हुई शांति समिति की बैठक,जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुख की मौजूदगी में विभिन्न विषयो पर चर्चा*

*देवकर:-* पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के दिशानिर्देश पर दुर्गा विसर्जन व विजयादशमी पर्व को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी टीआर कोसीमा ने मंगलवार को चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक में अनेक विषयो पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से विजयादशमी के दिन शराब दुकान में होने वाले झगड़े पर लगाम लगाने कहा गया और शराब दुकान में चल रहे ओवररेट को आज ही बन्द कराने की बात कही गई। बैठक में आए हुए कुछ लोगों का कहना था कि शराब के ओवररेट के चलते शराब दुकान में झगडा होने का मूल कारण होता है दूसरा शराब दुकान में एक की जगह तीन या चार काउंटर खोले जाएं जिससे त्योहारी सीजन में होने वाली भीड़ भाड़ मे झूमा झटकी से बचा जा सके तो वही दुर्गा समिति के आए हुए सदस्यों से चौकी प्रभारी ने अनुरोध किया कि दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम एक ही दिन रखा जाए व डीजे में सिर्फ भक्ति गीत ही बजाई जाए जिससे विसर्जन में जाने वाली माताओं बहनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए तो वही समिति के लोगों को यह भी हिदायत दी गई है कि विसर्जन के दौरान शराब इत्यादि का सेवन ना करें जिससे शांति भंग हो। बैठक में शामिल विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम ने चौकी प्रभारी से अतिरिक्त बल बुलाने की मांग की व फ्लैग मार्च निकालकर बल को नगर भ्रमण कराने की बात कही। इस अवसर पर बैठक में पुलिस चौकी स्टाफ के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधि- विनोद कुंजाम, मोहन सिंन्हा, राधेश्याम ढीमर, दिनेश साहू समस्त पार्षदगण व एल्डरमैन , सांसद प्रतिनिधि पप्पू सोनी नगर के वरिष्ठ व गणमान्य लोग व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button