Uncategorized

तहसीलदार माइक लेकर खुद उतरे सडको पर नवरात्र पर्व में व्यवस्था बनाने की पहल

रतनपुर -धर्म नगरी रतमपुर मे पहली बार कोइ प्रशासनिक स्तर का अधिकारी सडक पर माइक लेकर लोगो को सचेत करता नजर आया है तहसीलदार साहब की इस पहल की पूरे नगर मे चर्चा है रतनपुर के तहसीलदार प्रकाश साहू व थामा प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व मे माइक लेकर उदघोषणा किया गया की कोइ भी दुकानदार अपने बिक्री योग्य सामानो को सडक तक बाहर नही निकालेगा निर्देशो के बाद भी यदि कोइ दुकानदार दायरे से बाहर सामान निकालता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी ग्यात हो की आगामी दिनो मे नवरात्री का पर्व शुरू हो रहा है जहां देश के कोने कोने से श्रधालु मां महामाया व भैरो बाबा के दर्शन पाने आते है जिसके कारण सडको पर जन सैलाब उमड पडता है वही इस भीड को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ही तहसीलदारा प्रकाश साहू
व थाना प्रभारी ने दुकानो को व्यवस्थित करने की चेतावनी दे दी है जिससे अब दुकानवाले अपने सामानो को बाबर नही निकाल रहे है

Related Articles

Back to top button