खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाराजनीतिक

सालों बाद खोला गया सुपेला चौक का रास्ता, अब घूमकर जाने की परेशानी से मिल गई आमजन को राहत

भिलाई कोसा नगर से कुम्हारी के मध्य बनने वाले ओवर ब्रिज के लेटलतीफी कार्य ने आमजन की मुश्किलें पिछले तीन साल से बढ़ा रखी थी, जहा ठेकेदार की मनमानी के चलते सर्विस रोड ने कई जाने ले ली, वही रोड को क्रॉस करने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया आमजन को घूमकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा, तो वही रोड से लगे बाज़ार के व्यापारियों को भी व्यापार का नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन आज उस समय व्यापारियों और आमजन के चेहरे पर मुस्कान छा गई जब सुपेला चौक का आवागमन शुरू कर दिया गया, आपको बता दें कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने आमजन की मुश्किलों को कम करने का बीड़ा उठाया और पहल करते हुए पिछले दिनों जिला कलेक्टर को आमजन की मुश्किलों से और ठेकेदार की मनमानी से अवगत कराया, उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की और कहा कि सर्विस रोड दुरुस्त रखना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी है, सर्विस रोड के गड्डो से कई मौतें हो चुकी है, जिसके बाद ठेकेदार ने आनन् फानन में सर्विस रोड का चौड़ीकरण और सुधार कार्य किया, और आज उनकी पहल के चलते रोड क्रॉस करने वाली सबसे महत्वपूर्ण सुपेला चौक को खोल दिया गया, जिसको लेकर आकाशगंगा मार्केट , दक्षिण गंगोत्री मार्केट समेत पुरे सुपेला मार्केट में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया, क्योकि अभी त्यौहारी सीजन है ऐसे में अब व्यापारियों के साथ साथ आमजन भी राहत की साँस लेते नजर आ रहे है, और परेशानी में हमेशा साथ खड़े रहने वाले संवेदनशील व्यक्ति अरुण सिंह सिसोदिया का आभार व्यक्त करते नजर आ रहे है, इस अवसर पर अरुण सिंह सिसोदिया के साथ सरसिज घोष, फारूख खान, राजू पाल, सादिक रज़ा, प्रमोद यादव, हरप्रीत बल व उनके साथी, मनीष जगगयसी, जे पी सोनी आदि व उनके सहयोगी कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button