भिलाई भाजपा ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला भिलाई एव स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन परमेश्वरी विद्यालय संजय नगर वार्ड 6 सुपेला भिलाई में किया गया।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक माया यादव उपस्थित थी। उन्होंने महिलाओं बेटियों को शिक्षित करने और उन्हें उज्जवल भविष्य प्रदान करने पर अपने विचार रखे।
स्वास्थ्य शिविर में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ रतन तिवारी ,भिलाई जिला संयोजक डॉ अनुज खरे,सहसंयोजक डॉ प्रदीप चौधरी ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर अमित पांडे ,डॉक्टर राजीव कौरा ,डॉक्टर रवि खिचारिया,डॉक्टर के वी एस राव,स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ,श्रीमन्न डायग्नोस्टिक,अख़्तर पॅथॉलॉजी,एवं भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ,जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन,सुपेला मंडल अध्यक्ष विजय जयसवाल, कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी ,राजमती चतुर्वेदी और दीपक रवना आदि की भागीदारी रही।