25 सितंबर को होगा बीएसपी क्रिकेट टीम के चयन स्पर्धा

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अक्टूबर 2022 में प्रस्तावित अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं तथा बीएसपी क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर में आगामी 25 सितंबर को प्रात: 9 बजे से बीएसपी अंडर-14 टीम के चयन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
भिलाई परीधि के वार्ड/नॉन वार्ड युवा (बालक) खिलाड़ी जिनका जन्म छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के नियमानुसार 01 सितंबर, 2008 से 31 अगस्त, 2010 के बीच हुआ हो, वे ही चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। पात्र प्रतिभागियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र के साथ पिछले 03 साल के परीक्षा की अंक सूची की मूल व छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। प्रतिभागी 25 सितंबर, को प्रात: 9 बजे उपरोक्त मैदान में चयनकर्ताओं के पास अपना नाम दर्ज करा सकते है। इस चयन स्पर्धा के चयनकर्ता है देवेश बनर्जी, उत्तम डे, परमजीत सिंह। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक रहेंगे।