गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) ने किया ध्वजारोहण, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सहित जिलाध्यक्ष हुए सम्मिलित

रतनपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हि गौरव के साथ 74 वे गणतंत्र दिवस समारोह महामाया चौक मे नरेन्द्र नाथ शर्मा एवं अध्यक्ष रमेश सूर्या सहित समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसके पश्च्यात उपस्तिथ समस्त अतिथि मंचथ हुए, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश ने सभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के संदेश का वाचन किया, संदेश में राज्य के पिछले चार सालों की योजनाओं और विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारियों को सबके साथ साझा किया। हमने रिकार्ड तोड़ धान की खरीदी कर देश को छत्तीसगढ़ की कर्मठता और स्वाभिमान का परिचय दिया है। जिसके बाद आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कलाकारों के द्वारा देश भक्तिगीत एवं छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।
*संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी हुए कार्यक्रम में सम्मिलित*
बिलासपुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद विकाश उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष रतनपुर में आज से शुरु होने हाथ जोड़ो यात्रा मे सम्मिलित होने पहूँचे, जहाँ उनका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा आतिश बाजी करते हुए, बाजे-गाजो के साथ भव्य स्वागत किया गया, स्वागत पश्च्यात विधायक एवं जिलाध्यक्ष मंचस्थ हुए, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पूरे देश में विकास का मॉडल बन चुका है, हमारे प्रदेश के हर किसान खुश है, आगे सम्बोधन में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर की सभी को बधाई प्रेसित की जिसके बाद हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर कहा की देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से देश अंधकार की ओर जा रहा है, केंद्र की कुनीतियों के बारे मे आम जनों तक यह संदेश पहुचाना अति आवश्यक है, साथ हि छत्तीसगढ़ प्रदेश मे हुए जनहितकारी कार्यो को भी आमजन तक ले कर जाएंगे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता
*सरकार के 4 साल बेमिसाल् ,किसान से लेकर आम जनमानस तक खुश -विजय केशरवानी*
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी ने अनेको जनहितकारी कार्य 4 साल में किये गये, जिसे पूरे प्रदेश में आम जन मानस तक लेकर जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस यात्रा की शुरुवात जोड़ दिया इसी का प्रतिफल है की हम आज पूरे छत्तीसगढ़ मे आज हि के दिन से इस यात्रा की शुरुआत कर रहे है, इस यात्रा मे हम केंद्र की कुनीतियों के बारे मे भी लोगो को बताएंगे जिससे आम जनता को केंद्र सरकार की झूठी नीतियों के बारे मे पता चल सके ।
*आज से शुरू हुई हाथ जोड़ो यात्रा, कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचेंगे हर घर करेंगे जनसम्पर्क अभियान की शुरुवात*
26 जनवरी से पूरे प्रदेश में हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज हो चुका इसी तरमतय में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा इसकी शुरुवात की गई, जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी उपस्तिथ रहे यह यात्रा महामाया चौक से प्रारम्भ होकर, हाई स्कूल पहूँची जहाँ से बड़ी बाजार, महामायापारा होते हुए यात्रा महामाया चौक स्तिथ कार्यालय में संपन्न हुई उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रनाथ शर्मा, चुन्नी लाल सोनी, प्रदेश सचिव दामोदर सिंह,बिलासपुर के नेता शेख निज़ामुद्दीन, निरंजन सिंह, उपाध्यक्ष इल्यास कुरैशी, महामंत्री जमुना माथुर,मोहर खान, यासीन अली,कमल सोनी,प्रवक्ता राजा रावत,विधानसभा महासचिव रवि रावत,संतोष सोनी,अय्यूब मेमन,शैल जायसवाल,यमुना बैशवाड़े,शैल कुम्हरे,शाकिर मोहम्मद,जमीर खान,इशाहक बेग, भान सिंह,खलील मोहम्मद,संजय बरगाह सहित समस्त बूथ अध्यक्ष,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।