छत्तीसगढ़

पुनिया , मरकाम, डहरिया का प्रदेश स्तरीय मंथन शुरू – 2023 में 75 से अधिक सीट जितने का संकल्प के साथ –

पुनिया , मरकाम, डहरिया का प्रदेश स्तरीय मंथन शुरू – 2023 में 75 से अधिक सीट जितने का संकल्प के साथ –

रायपुर छत्तीसगढ़ – 20 सितंबर 2022 को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में 75 से ज्यादा सीटें जिताकर लाने के लिये – अभी से बिगुल फुका गया हैं , छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम , नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया जी ने संयुक्त दौरा कर कार्यकर्ताओ के बीच जाकर पिछले चुनाव में हारे हुये सीट पर मंथन कर रहे है , कार्यकर्ताओं का राय जाना जा रहा है कि क्या कमी रह गया था जिसके कारण पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में 68 सीट ही जीत पाये , बाकी की सीट क्यो नही जीत पाये , हाला की पार्टी ने दो तिहाई सीट जीतकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाई थी , इस समय छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किये ऐतिहासिक कार्यो के नाम से छत्तीसगढ़ के जनता से वोट मांगा जायेगा, और कांग्रेस संगठन को पूर्ण विस्वास हैं कि भूपेश बघेल द्वारा किये छत्तीसगढ़ के विकास के ही कारण 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 से ज्यादा सीटें जितेगी । मोहन मरकाम के कुशल नेतृत्व में भी पार्टी संगठन काफी मजबूत हुवा हैं , जिससे भाजपा के लोग डर के कारण प्रदेश प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष , भाजयुमो प्रदेश सहित संगठन ने भी फेरबदल किया है , जिससे भाजपा में गुटबाजी और तेजी से बढ़ गया हैं , जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगी और 75 से ज्यादा सीटें जितने का लक्ष्य हासिल कर छत्तीसगढ़ में पुनः सरकार बनायेगी।

Related Articles

Back to top button