*सफाई कर्मचारी को काम से निकाला, कलेक्टर से शिकायत कर काम पर वापस लिए जाने का किया आग्रह*
बेमेतरा:- नगर पालिका बेमेतरा में सफाई कर्मचारी को काम से निकाले जाने का मामला सामने आया है। सफाई कर्मचारी आनंद राठौर ने अपने उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर काम पर वापस लिए जाने का आग्रह किया है। सफाई कर्मी ने किसान नेता योगेश तिवारी के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया है। सफाई कर्मी ने कलेक्टर को बताया कि वर्ष 2000 से बतौर सफाई कर्मचारी बेमेतरा नगर पालिका में कार्यरत था। कार्य में कोताही बरतने का आरोप लगाकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा काम से निकाल दिया गया है। वर्तमान में काम नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों से पैसे लेकर उनकी उपस्थिति दर्ज की जा रही है। इस तरह सुपरवाइजर के द्वारा बड़ी गड़बड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। काम में 5 मिनट भी विलंब पहुंचने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए काम से लौटा दिया जाता है। सुपरवाइजर के कृत्यों की शिकायत उच्च अधिकारी से करने पर कार्रवाई करने की बजाए संरक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि सफाई कर्मी अपनी स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर नगर को स्वच्छ और सुंदर रखते हैं, ऐसी स्थिति में उनके कार्यों के लिए उपकृत करने की बजाय काम से निकाला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान नेता ने कलेक्टर से सफाई कर्मी आनंद राठौर को काम पर वापस लिए जाने का आग्रह किया है।