Uncategorized

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला ने किया पुतला दहन*

*बेरला महाविद्यालय के सामने फुका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला*

 

 

बेमेतरा/बेरला:- बेरला महाविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेरला ने छात्रसंघ चुनाव की मांग रखते हुए महाविद्यालय के सामने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया। वही प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव की मांग किया। अभाविप शुरू से ही छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहा है। वर्तमान सरकार ने छात्रो को छात्र और संघ चुनाव का आश्वासन दिया था। लेकिन अन्तिम समय में अपना निर्णय बदल दिया और मनोनयन प्रक्रिया द्वारा चयन करने की बात कही राजस्थान चुनाव मे जीस प्रकार सत्ताधारी पार्टी के छात्र संगठन को नाकारा गया। उससे छत्तीसगढ़ सरकार डरी हुई है। जिसको लेकर छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे। सभी छात्रो मे भारी आक्रोश देखने को मिला। वही छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभाविप इकाई बेरला ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन किया। इसके साथ ही विरोध कर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला के नगर मंत्री किशन साहू ने बताया कि छात्र संघ चुनाव छात्रों मे नेतृत्व क्षमता उभरता हैं। एक छात्र प्रतिनिधित्व करने के रूप मे महाविद्यालय परिसर मे विभिन्न समस्याओ को दूर करने का प्रयास करता है। छात्र संघ चुनाव का नहीं होना छात्र नेतृत्व का दमन है। विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन के वक्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ झूमा झपटी हुई। जिसके बाद पुलिस द्वारा पुतले की आग भुझा दिया गया। प्रदर्शन मे अभाविप के नगर सहमंत्री शैलेन्द्र साहू, हेमाल्या, असफड़ी निखिल गायकवार्ड महाविद्यालय प्रमुख चंचन चौबे, उर्वशी साहू, ईश्वर निषाद आदित्य बंजारे, संगम सिन्हा, सोनू साहू मुकेश, झरना, थानूराम, ऋतू वर्मा रुपेश साहू अजय सिन्हा के साथ बेरला महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button