खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

जिले में चर्चा का विषय बना छावनी थाना प्रभारी का निलंबन आदेश

दुर्ग / दुर्ग जिले की पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा से छत्तीसगढ़ की सबसे बेहतर पुलिस मानी जाती है, दुर्ग पुलिस के चुनौती भरे कार्य की सराहना पुरे छत्तीसगढ़ हमेशा होती रही है, लेकिन पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक दुर्ग का एक ऐसा निर्णय सामने आया, जो आज चर्चा का विषय बन गया, हालाकि पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने उनको निलंबित किया इस बात से लोग आश्चर्य चकित है, क्योकि उनके इतने दिन के कार्यकाल और उनकी सुझबुझ, उनकी कार्यशैली को भी दुर्ग जिले ने बहुत करीब से देखा है, इसलिए आज जिले भर के पत्रकार और आमजन इस बात पर विचार विमर्श करते नजर आ रहे है, कि ऐसा क्या हुआ जो विशाल सोम जैसे अधिकारी को अचानक से निलंबित कर दिया गया, वही विशाल सोम जिसने इसी दुर्ग जिले में कई थानों व जिले की क्राइम ब्रांच की टीम का सफल प्रतिनिधित्व किया है, जिले के कई थानों का सफल संचालन करने के साथ आज भी जिले के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले थाने की बागडोर उनके हाथ में थी, और इतने संवेदनशील थाने को भी वो अपने अनुभव के आधार पर बड़े ही सरलता से संचालित कर ही रहे थे, उसके बावजूद उनका निलंबित आदेश जारी किया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है, जिसको लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है, ज्यादातर लोग इस निलंबन को राजनीतिक दबाव की दृष्टिकोण से देख रहे है, वही कुछ लोग यह भी कह रहे है कि इस तरह राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला, कही पुलिस अधिकारी व कर्मियों का मनोबल ना गिरा दें | खैर जो भी हो लेकिन इतने अनुभवी अधिकारी के निलंबन को लेकर छावनी क्षेत्र के समाज सेवी, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकों में भी अफ़सोस है |

Related Articles

Back to top button