Uncategorized

*बेरला में अनंत श्री विभूषित स्वामी स्वरूपानंद जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन लोक गमन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

बेमेतरा/बेरला:- श्री सदगुरु कबीर आश्रम बेरला में अनंत श्री विभूषित स्वामी स्वरूपानंद जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन लोक गमन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सुशील कुमार साहू व्यवस्थापक कबीरपंथी समाज जगतगुरु शंकराचार्य हमारे देश के महान विभूति रहे। स्वामी जी बाल्यावस्था से सनातन धर्म के प्रति प्रेम और भारत माता के प्रति सद्भावना जागृत किए जहां प्रेम और सद्भावना हो वही तो स्वरूपानंद जी महाराज है स्वामी जी के माता पिता पोथीराम कहकर पुकारते थे बचपन में जिस प्रकार बालक ध्रुव को सौतेली मां की फटकार लगी भगवान नारायण को पाकर आज उंच सिहासन में विराजमान है। उसी प्रकार जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज को भाभी की फटकार नौ साल की उम्र में घर छोड़कर काशी जी में जाकर धर्म सम्राट करपात्री महाराज से वेद वेदांग की शिक्षा लेकर धर्म राह पर चल पडे और दो पीठ के शंकराचार्य की पद पर सुशोभित हुए भारत माता की सेवा के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई की जेल भी गए ऐसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधु समाज के लिए गौरव है स्वामी जी राम मंदिर गौ रक्षा मां गंगा नदी सफाई के लिए बहुत प्रयास की स्वामी जी साईं मूर्ति के लिए भी विरोध की दुख की बात यह है आज पंडित ब्राह्मणों ने साईं बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाते हैं, पूजा भी करते हैं।

इस दौरान किशोर शर्मा अपने विचार में प्रकट किए स्वामी जी निरंतर स्वल्पाहार भोजन करते थे 99 वर्ष की उम्र में भी उनकी तेज प्रकाश हम सबके लिए भी स्मरण शक्ति देने वाले महापुरुष आज हमारे बीच से अलविदा हो गए ऐसी जगत गुरु महाराज को मैं अपने परिवार की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं सभा को संबोधित करते हुए वेद कुमार साहू प्रकाश डालें हम बचपन से जगतगुरु शंकराचार्य की दर्शन हमारे क्षेत्र में निरंतर श्रीमद् भागवत सत्संग प्रवचन कि लाभ सज्जन को देते रहे हैं उनकी जो स्वरूप है आज हमारे नजरों में दिख रहे भगवान शंकर की आराधना करते हुए ब्रह्मलीन हुए भू समाधि दी हमारे कबीर पंथ में भी भू समाधि की प्रचलन है यशवंत राम साहू द्वारका राम साहू होलू राम साहू ने भी सभा को संबोधित की और स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की

समस्त कबीरपंथी समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा की भजन संध्या में भाई तनेश्वर साहू, धर्मेंद्र पाटिल, टोप सिंह मधुर स्वर से सदगुरु कबीर साहब के अनेकों भजन गुरु मिले ब्रह्म ज्ञानी, यह तन किराए का है, मन रहना नहीं देस बिराना संतो ,जिंदगी एक सफर की राह है भजन गाकर स्वामी जी को भजनामृत अर्पित की तखत राम साहू अध्यक्ष कबीरपंथी समाज बेरला क्षेत्र स्वामी जी को सनातन धर्म के लिए अपूरणीय क्षति कहे जिस देश में संत और महापुरुष की मार्गदर्शन शासन और प्रशासन माने उस देश सदैव प्रगति की ओर रहते हैं। श्रद्धांजलि सभा में जेठू राम सीताराम भकला गोपाल राम रामकुमार डोमार गुरु जी समस्त कबीरपंथी समाज के सेवाउ क्षेत्र उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button