देश दुनिया

शंकर राजमणी बने सावर्जनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता

*शंकर राजमणी बने सावर्जनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता*
जोधपुर पत्रकार भरत राजमणी ने बताया की
जालोर जिले के शंकर दास राजमणी पुत्र जगदीशचंद्र गाँव सांडन ने आज सावर्जनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता बने शंकर दास ने राजमणी परिवार का व सांडन गांव का और रांकावत समाज का नाम रोशन किया है इसलिए रांकावत ब्राह्मण समाज संस्था चौराई पट्टी के द्वारा माला व साफा पहनाकर के स्वागत करके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी राणदास आरआई,मोहनदास नायब तहसीलदार,जगदीशचंद्र,नैनदास,सत्यनारायण, विजयकुमार पत्रकार, पारस दास,भरतकुमार राजमणी अध्यक्ष रांकावत समाज चौराई पट्टी,सुरेश शर्मा अध्यापक, अशोककुमार,बाबुदास, अक्षयकुमार,मुकेश शर्मा नर्सिंगऑफिसर दिल्ही,गजेन्द नर्सिंग ऑफिसर एम्स,व समस्त रांकावत समाज बंधु ओर सांडन ग्रामवासी

Related Articles

Back to top button