छत्तीसगढ़

नगर के युवक आशीन सामुएल का वेट लिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता में चयन हो गया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ नगर के युवक आशीन सामुएल का वेट लिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता में चयन हो गया है पर पैसे के अभाव में वह प्रतियोगिता में शामिल नही हो पा रहा था। पैसे की व्यवस्था के लिए वह संसदीय सचिव रश्मि सिंह से मिला था संसदीय सचिव ने तत्काल इस पर पहल करते हुए 10 हजार रूपए आशीन को दिया। अब वह आसाम में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल हो सकेगा। कई बार प्रतिभा होने के बावजूद भी आर्थिक परेशानी के चलते किसी का प्रतियोगिता में शामिल होना मुश्किल सा हो जाता है परंतु मददगार लोगों तक इसकी सूचना मिलने पर प्रतिभा को एक माध्यम मिल जाता है ऐसे ही नगर के पावर लेफ्टर आशीन सामुएल के साथ हुआ जिसकी जांजगीर में आयोजित पावन लिफ्टिंग प्रतियोगिता में नेशनल खेल के लिए चयन हुआ जो आसाम में होना है एक तरफ चयन की खुशी तो दूसरी तरफ आर्थिक परेशानी के कारण वह पशोपेश में पड गया था कि शायद ही वह इस प्रतियोगिता में शामिल हो जाएगा परंतु तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने मानवीय पहल करते हुए 10 हजार रूपए आशीन को दी। नगर के कांग्रेसजन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास, पार्षद टेकचंद कारडा, मुकीम अंसारी, बिहारी देवांगन पहुंचें और आशीन को राशि दिए वहीं आशीन के परिजनों ने सभी का आभार माना और कहा कि विधायक के सहयोग से वह अब वह प्रतियोगिता में शामिल हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button