छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीनों औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित कबाड़ी ले रहे है बीएसपी और रेलवे के चोरी का माल कांग्रेसी नेता अतुल ने इनपर शिकंजा कसने एसपी को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व अध्यक्ष भिलाई वायर ड्राइंग इण्डस्ट्रीज एसेासिएशन के अध्यक्ष अतुलचंद साहू ने दुर्ग पुलिस पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मांग की है कि औद्योगिक क्षेत्र हल्का, औद्याोगिक क्षेत्र एवं भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में अवैध कबाडियों के ठिकानों के को बंद कराने एवं चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाये।

 

श्री साहू ने अपने ज्ञापन में आगे बताया कि औद्योगिक क्षेत्र हल्का एवं भारी हथखोज में अनेक कबाडिय़ों ने अपना ठिकाना बनाकर रखे हुए है। इन ठिकानों पर कबाड़ के नाम पर अवैध रूप से बीएसपी और रेलवे के चोरी का लोहा खरीदा जाता है। इस अवैध कारोबार में लौ सामग्री परिवहन करने वाले वाहनों के चालक व परिचालकों की संलिप्पता का भी संकेत मिल रहा है।

 

इन कबाडिय़ों की ठिकानों की वजह से तीनों औद्योगिक क्षेत्र में लोहा चोर के कई गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के द्वारा विभिन्न उद्योगों को आये दिन निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिये जाने से उद्योग संचालक काफी परेशान है। अभी हाल में इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में दो चोर गिरोह के बीच खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या हो गई और कुछ घायल हुए।

 

औद्योगिक क्षेत्र में कबाडियों का अवैध ठिकाना होने से अपराधीतत्वों की हमेशा यहां मौजूदगी बनी रहती है। इससे उद्योग संचालक के साथ साथ काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों में भी भय का माहौल है। ऐसा नही है कि संबंधित थानों की पुलिस को अपने अपने क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ी ठिकानों की जानकारी नही है लेकिन पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है

 

कि अभियान विशेष को छोड़कर दिया जाये तो बाकी के दिनों में ठोस कार्यवाही नही होने से कबाडिय़ों का हौसला काफी बढा हुआ है। इन दिनों औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के अवैध रूप से संचालित कबाडिय़ों के ठिकानों को तत्काल बंद कराया जाये ताकि सक्रिय चोर गिरोह पर भी अंकुश लग सके। ऐसा निर्देश आप थानों को दें।

Related Articles

Back to top button