कवर्धाछत्तीसगढ़

जिलाध्यक्ष छ ग श्रमजीवी संघ ,उपाध्यक्ष प्रेस क्लब श्री अभिताब को मारने की मिली धमकी District President CG Shramjeevi Sangh, Vice President Press Club threatened to kill Mr. Abhitab

जिलाध्यक्ष छ ग श्रमजीवी संघ ,उपाध्यक्ष प्रेस क्लब श्री अभिताब को मारने की मिली धमकी

कवर्धा छत्तीसगढ़

आज कलेक्टर ऑफिस में विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर ने समस्त दल के पत्रकारों की मीटिंग वार्ता की गई ,जिसके बाद सभी पत्रकारों को जमीन जिला प्रेस क्लब जुड़ने में अपना आवेदन जमा करने का निर्णय सभी पत्रकारों के सहमति बनी
जिला प्रेस क्लब के तरफ से उपाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव को अपना आवेदन देने नियुक्त किया गया था
जिसपर अपने साथियों के साथ श्री चंद्रशेखर शर्मा प्रेस क्लब के बाहर पहुंचे जहा पर उनकी मुलाकात श्री धनेश्वर नाथ योगी से हुई ,वही पर उनको देखकर उपाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव को जान से मारने की धमकी देने लगे जबकि श्री नामदेव वहा पर उपस्थित ही नहीं थे।

 


उनके आने पर उनको पूरी जानकारी श्री आदिल खान पत्रकार के सामने श्री योगी जी ने दी और सावधान रहने की बात बताई ,तब तुरंत श्री नामदेव ने श्री शर्मा को फोन करके कारण जानना चाहा ,जिसपर चंद्रशेखर ने संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देते हुए मोबाइल को काट कर बंद कर दिए
तब इन कारणों से परेशान होकर इनकी सूचना कवर्धा कोतवाली को देते हुए जांच एवं करवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button