कलेक्टर की पहल पर अतिवृष्टि से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
कलेक्टर की पहल पर अतिवृष्टि से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने पीड़ित परिवारों को सौंपा चेक
भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर,
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले के कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सल्का नवागांव, ग्राम पंचायत पीपरतराई, ग्राम पंचायत परसदा एवं नगर पंचायत कोटा में अत्यधिक बारिश से मकान की क्षति पर 19 पीड़ित परिवारों को 34 हजार 200 रूपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों को उक्त राशि का चेक वितरित किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सल्का नवागांव के 189 स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया
तहसीलदार कोटा श्री प्रांजल मिश्रा ने बताया कि कोटा तहसील के ग्राम पंचायत सलका नवागांव के 9, ग्राम पंचायत पीपरतराई के 6, ग्राम पंचायत परसदा के 2 एवं नगर पंचायत कोटा के 2 अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को क्षतिपूर्ति की राशि दी गई है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने अतिवृष्टि से फसल एवं मकान क्षति का सर्वे कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर राशि प्रदान करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए थे। आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत यह राशि स्वीकृत की गई है। सहायता राशि मिलने पर पीड़ित हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।