Uncategorized

*गणेश विसर्जन के दौरान शिवनाथ नदी में हादसा,नशे में पुल से छलांग लगाने पर नवयुवक की मौत*

*(घटनास्थल पर बेरला पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा नदी में रेस्क्यू अभियान से 26 घण्टे बाद मिला शव)*आईओ

 

*बेरला:-* पुलिस अनुविभाग बेरला सम्बद्ध थाना बेरला इलाके के ग्राम सिंवार के समीप शिवनाथ नदी पर गणेश विर्सजन के दौरान एक हादसा हो गयी। जिसमे एक व्यक्ति को बचाया गया है जबकि दूसरा व्यक्ति नदी की तेज धारा में बह जाने के कारण अगले दिन रविवार को एनडीआरएफ एवं बेरला पुलिस की टीम द्वारा मृतक की लाश पाई गई है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम सिवार स्थित शिवनाथ नदी के घाट पर गणपति विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। इसी दरम्यान निकटवर्ती ग्राम सोढ(बेरला) के निवासी 22 वर्षीय विक्की मरकाम अपने अन्य दोस्त के साथ ऊपर पुल से सीधे नदी में छलांग लगा दी। जिसमे ग्राम सोढ़ निवासी नवयुवक नदी की तेज धारा में लापता हो गया। वही अन्य नवयुवक को तैरकर बचा लिया गया।यह हादसा विगत शनिवार को दोपहर साढ़े 11 बजे घटित हुई। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर बेरला पुलिस और राष्ट्रीय आपदा एवं राहत व प्रबंधन बल पर जांच में दिनभर लगी रही। किन्तु देर रात तक शिवनाथ नदी में धारा प्रवाह तेज होने के कारण नवयुवक की लाश नही मिल पाई, जो कल रविवार को दोपहर 2 बजे के आसपास घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर नवयुवक की शव खोजबीन में जुटी एनडीआरएफ एवं बेरला पुलिस की टीम को हाथ लगी। जिसके बाद मामले में पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंपे जाने की खबर है।

घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान पुल से शिवनाथ नदी में कूदने वाले दोनों व्यक्ति को नशे में बताया गया है। वही शासन-प्रशासन द्वारा गणपति विसर्जन के दौरान नदी-नालों में सावधानी बरतने की अपील की गई थी। जिसके बावजूद सोढ़ के रहवासी दोनो युवको ने लापरवाहीपूर्वक अपनी जान को जोखिम में रखकर पुल से सीधे नदी में कूदकर प्रशासन को मुसीबत में डाल दिया है। घटना में दूसरे व्यक्ति के न बच पाने पर नदी में एनडीआरएफ की टीम अपने बोट के माध्यम से नदी के अनेक हिस्सों में शव की खोजबीन कर रही टीम देर सवेर अगले दिन सफलता हाथ लगी। वही इस दौरान घटनास्थल पर पुल में सैकड़ो की तादाद में राहगीरों एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है, जिसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

 

*बारिश और तेज धारा के बीच बेरला पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने लगातार चलाये रेस्क्यू अभियान*

फिलहाल घटना के बाद से घटनास्थल पर बेरला पुलिस स्टॉफ एवं एनडीआरएफ की टीम लगी हुई थी। जिनके द्वारा घटना के बाद से लगातार नदी पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।जिसमे एक ओर बारिश तो एक ओर शिवनाथ नदी में बहाव तेज होने के कारण डूबने वाले नवयुवक की तलाश के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। जबकि इस सम्बंध में ज़िला प्रशासन द्वारा शिवनाथ नदी से लगे आसपास के तटवर्ती गांवो के आम लोगों को सूचित भी कर दिया गया था।

■■■■■■■■■■■■■■■

*”इस घटना के सम्बंध में पुलिस थाना बेरला के प्रभारी-सब इंस्पेक्टर नासिर खान ने बताया कि विगत शनिवार को दोपहर के वक़्त गणेश विसर्जन के दौरान दो व्यक्ति जान को जोखिम में डालकर पुल से नीचे छलांग लगाये थे। जिसमें एक व्यक्ति को फिलहाल बच गया था। जबकि दूसरे नवयुवक का तेज बहाव में लुप्त हो गया था, जिसे घटनास्थल पर एनडीआरफ की टीम के साथ बेरला पुलिस के स्टॉफ खोजबीन के दौरान रविवार को प्राप्त कर गयी है। इस सम्बंध में नदी से सटे गाँवो में अलर्ट के साथ सूचित भी कर दिया गया था।”*

Related Articles

Back to top button