Uncategorized
स्वच्छता और साक्षरता जीवन का अभिन्न हिस्सा-डॉक्टर तिवारी
लोरमी-शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय डिण्डौरी के समस्त शिक्षको एवम छात्र छात्राओ द्वारा स्वच्छता/साक्षरता विषयक जागरूकता रैली संयुक्त रूप से निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुए शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने स्वच्छता और साक्षरता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बतलाते हुए सभी से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व सामाजिक रूप से स्वच्छ रहने का आग्रह किया।उन्होने साक्षरता शिक्षा की प्रथम सीढी व अनिवार्य कडी बतलाते हुए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।रैली को शिक्षक जलेशराम पटेल ,मनोज ध्रुव, सुरेश ध्रुव, भोलेश्वर जायसवाल, रामकुमार मार्को,मणिशंकर तिवारी श्रीमती सुनीता सिन्द्राम श्रीमती शैलकुमारी पटेल व श्रीमती कविता उईके ने भी संबोधित किया।