जुलाई में आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला पावरफुल 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा AMOLED डिस्प्ले

इनफिनिक्स ने इसी साल मई 2022 में अपना नोट 12 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, और अब कंपनी अगल महीने इसका 5जी वर्जन लाने के लिए तैयार है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को अपग्रेडेट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. इनफिनिक्स नोट 12 5जी को लेकर कुछ जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. मालूम हुआ है कि गैलेक्सी नोट 12 5जी में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप होगा, और बता दें कि नोट 12 में ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि इनफिनिक्स नोट 12 5जी को AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा.
कहा जा रहा है कि इनफिनिक्स अगले महीने जुलाई में दो स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 12 5जी और इनफिनिक्सल नोट 12 प्रो 5जी को लॉन्च करेगा. हालांकि फिलहाल इन दोनों की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ये ज़रूर कहा दा रहा है कि फोन किफायती कीमत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि इनफिनिक्स नोट 12 सीरीज़ में Infinix Note 12, Infinix Note 12 G96, Infinix Note 12 Turbo और Infinix Note 12 VIP शामिल हैं.
Infinix Note 12 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम के साथ ऐड किया गया है. ये आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12-पर बेस्ड X OS 10.6 पर चलता है.इनफिनिक्स नोट 12 में है 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे की बात करें तो Infinix Note 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ एक सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लगे हैं. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.पावर के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसका डाइमेंशन 144.43×76.66×7.90mm और वजन 184.5 ग्राम है.