ग्राम नन्दोरी में गोदना शिल्प प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उतरदायित्व विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम नन्दोरी में नारी सशक्तिकरण के तहत एवं नारी को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के सहयोग से गोदना शिल्प प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन 06 सितम्बर को किया गया। इस प्रशिक्षण हेतु ग्राम नन्दोरी की 25 महिला प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है तथा इन्हें तीन माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को 3000 रूपये प्रति माह छात्रवृति भी दी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा डी एन करण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं एवं सीएसआर एस वी नंदनवार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डी एन करण ने अपने उदबोधन में कहा की यह आपके प्रयासों की शुरुआत है एवं आपके हाथों में जो कौशल है उसे आमदनी का जरिया बना कर अपने परिवार को सशक्त करने का यह सुखद अवसर है।
अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कामडे एवं सहायक प्रबंधक विवेक मिश्रा ने किया। आभार प्रदर्शन नन्दोरी ग्राम की सरपंच वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रजनी रजक ने किया। इस अवसर पर पंचायत के प्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण, स्व सहायता समूह की महिलाएं, सीएसआर विभाग से बुधेलाल, कपिल देव सहित अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।