Uncategorized

बच्चो के समान पौधो की देखभाल करे शिक्षक ….सुमनलता यादव


**पौधा रोपित कर मनाया गया शिक्षक दिवस*
शा उ मा विद्यालय कोसला जिला जांजगीर चाँपा में शिक्षक दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का संचालन बारहवीं के छात्र छात्राओं राजेश्वरी खूंट व मेघा पटेल द्वारा किया गया।इस अवसर पर सर्व प्रथम मां शारदा व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रामनारायण निर्मलकर जो सेवानिवृत्त होने वाले हैं उन्हें विद्यालय के आखरी शिक्षक दिवस पर उपहार,श्रीफल, शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इन्होने अपने उद्बबोधन में बच्चो को शिक्षक दिवस के महत्व व गुरु की महिमा के बारे में बताया। वरिष्ठ व्यख्याता प्रह्लाद दिव्य ने बच्चो को आगे बढ़ने,शिक्षको का सम्मान करने व शिक्षको के मार्गदर्शन से कैसे आगे बढ़ते है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी कड़ी में व्यख्याता एवम गाइड आर्गेनाइजिंग कमिश्नर सुमन लता यादव ने बच्चो के इस आयोजन की प्रशंसा की व अनुशासीत रहने को कहा।इस अवसर पर बच्चो एवम दिव्य सर के द्वारा सभी शिक्षको को पेन श्रीफल,डायरी आदि के द्वारा सम्मानित किया गया। व्यायाम शिक्षक बसन्त टण्डन के द्वारा प्राचार्य सर के व्यक्तित्व पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर पर व गमलों में पौधा रोपण का कार्य भी किया गया। इस कार्यक्रम में बी पी एस बंजारे,सीमा वानी, लक्ष्मण यादव ,धन्नजय दिनकर, शांतनु श्रीवास,प्रियंका थवाईत,शैलेन्द्र श्रीवास,आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button