कवर्धा

देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारत रत्न *डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

कवर्धा

देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारत रत्न *डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन* की जयंती व शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी व भारत स्काउट एवं गाइड कबीरधाम के पदेन जिला आयुक्त (कमिश्नर) के मार्गदर्शन में एवं जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला संघ व भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम के संयुक्त तत्वधान में ब्लड सेंटर जिला अस्पताल कवर्धा में *रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया!
स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, वरिष्ठ सदस्यों एवं सेवाभावी व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जन समुदाय में रक्तदान के प्रति लोगों को सकारात्मक विचारधारा निर्मित करने प्रेरित किया!

जिला अस्पताल से ब्लड सेंटर अधिकारी डॉ. एसआर चुरेन्द्र ने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा एक बार किए गए रक्तदान से कम से कम 3 लोगों के जीवन की रक्षा कर सकता है, प्रत्येक तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकते हैं, रक्तदान से स्वास्थ्य पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ता है, रक्तदान करने से अस्थि मज्जा सक्रिय बना रहता है जो रक्त निर्माण में सहायक होता है!
जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अजय चंद्रवंशी ने कहा कि भारत में शिक्षक ईश्वर के तुल्य और उससे भी ऊपर रखकर स्मरण किया जाता है गुरु की महिमा और शिक्षक के समर्पण की एक से बढ़कर एक कहानियां जनमानस और साहित्य में प्रचलित हैं जिन्हें पढ़ सुनकर मन श्रद्धा से भर उठता है! रक्तदान शिविर समस्त शिक्षक-शिक्षकाओ के सम्मान में आयोजित किया गया था!
रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने बताया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंदों को क्रू व टीम के रोवर रेंजर, स्काउट गाइड रक्तदान करने हेतु हमेशा तत्पर हैं!
कार्यक्रम में ब्लड सेंटर से एमएलटी मंजू साहू, एमएलटी छन्नी चंद्रवंशी व रोवर्स में पुष्पराज सिंह ठाकुर, समीर खान, कुश साहू, सौरभ शर्मा, प्रियप्रकाश साहू उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button