मुरारी पारा में हिंदी दिवस पर विविध आयोजन
कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, मुख्य अतिथि श्रीमती मानबाई भंडारी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुप्रिया कांगे, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुरारी पारा से पुसावंड पारा में स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं अनियमित स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को नियमित स्कुल आने हेतु प्रेरित किया गया।
विद्यालय में हिंदी दिवस के पावन अवसर पर हिंदी भाषा के सम्मान में कक्षा पहली और दूसरी के छात्र छात्राओं का अक्षर ज्ञान सुलेख प्रतियोगिता एवं तीसरी से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं का हिंदी कविता का सुलेख प्रतियोगिता, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी राजेश्वरी प्रथम, कृष कुमार पांडे द्वितीय, कुमारी वीणा राठौर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पहली और दूसरी की सुलेख प्रतियोगिता में कुमारी भुनेश्वरी निषाद प्रथम, माखन नाग दूसरा एवं अमित गवरना तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा तीसरी से पांचवी तक की कविता सुलेख प्रतियोगिता में कृष कुमार पांडे प्रथम, यशवंत यादव द्वितीय एवं कुमारी वीणा राठौर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी विजयी प्रति भागी को संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू एवं मुख्य अतिथियों के कर कमलों से लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया।
हिंदी दिवस के पावन अवसर पर संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है, इसलिए हमें प्रतिदिन हिंदी बोलना एवं लिखना चाहिए और दूसरों को भी हिंदी में लिखने पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। विश्व में सबसे ज्यादा लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं। राष्ट्रभाषा राष्ट्र का गौरव है। इसलिए हमें इसे अपनाना चाहिए और अभिवृद्धि करना हमारी राष्ट्रीय कर्तव्य है। यह राष्ट्र की एकता और अखंडता की नींव है।