Uncategorized

कोसला स्कूल मे ‘ रीड अ थान ‘अंतर्गत सामूहिक पुस्तक पठन किया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला वि.ख.पामगढ़ मे श्रीमती सुमन लता यादव व्याख्याता के द्वारा राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद रायपुर तथा जिला परियोजना कार्यलय जांजगीर निर्देश मे राज्य स्तरीय पठन अभियान 2022 ” पढ़ना जहां समानता वहाँ ” अंतर्गत ‘रीड अ थान ‘कार्यक्रम विद्यालय मे आयोजित किया गया । इस आयोजन मे सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ 30 मिनट के लिए कोई भी पुस्तक का वाचन करना था ।
यादव मैडम ने बतया कि स्कूल में सभी विद्यार्थियों के द्वारा विभन्न पुस्तक को उत्साह के साथ पढ़ा गया । ‘रीड अ थान ‘ का उद्देश्य पुस्तक पढ़ने के प्रति रुचि व जागरूकता उत्पन्न करना है। इससे शैक्षिक एवं मानसिक विकास होगा जिससे समाज मे समानता एवं समरुपता आयेगी ।इस कार्यक्रम में शैलेंद्र श्रीवास व्यख्याता का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button