मुंगेली

केन्द्र में बैठी मोदी सरकार की गलत नीतियों से बेकाबू हुए महंगाई….संजय यादव

*केन्द्र में बैठी मोदी सरकार की गलत नीतियों से बेकाबू हुए महंगाई* ….*संजय यादव*
मुंगेली/केंद्र सरकार की गलत नीतियों से बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशान साधते हुए मुंगेली जिला महामंत्री संजय यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि आज देश में महंगाई की मार है, नौजवान बेरोजगार है, देश की सीमा पर हो रहा प्रहार है, आम जनता का जीएसटी से जीना दुस्वार है, आत्महत्या करने को किसान लाचार है, निकम्मी केंद्र की सरकार है, भारत की आर्थिक स्थिति खराब है, रुपये का अवमूल्यन हो रहा है। भारत में महंगाई और बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं मोदी सरकार ने भारत की जनता को में महंगाई और बेरोजगारी से मुक्त भविष्य का सपना दिखाया था। आज
भाजपा ने लोगों को रिकॉर्ड तोड़ मूल्य वृद्धि और 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी की भयावह स्थिति में डाल दिया है। कांग्रेस इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है। संसद से सड़क तक कांग्रेस मोदी सरकार की अक्षमता और उन दिशाहीन नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई है जिनके कारण महंगाई और बेरोजगारी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जून 2021 से अब तक कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया। बावजूद इस ज्वलन्त व गंभीर विषय पर कोई
चिंतन मनन नहीं किया जाना इनकी उदासीनता को दर्शाता है। आगामी 4 सितंबर को राजधानी दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित है। केंद्र की मोदी सरकार भावनात्मक मुद्दों को उठाकर मतदाता को गुमराह कर अपनी कमजोरियों और नाकामियों को छुपा रही है। भाजपा सरकार की महंगाई से देश का हर वर्ग, हर घर पीड़ित नजर आ रहा है। 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा कर देश भर की जनता का वोट बटोरने वाली मोदी सरकार अब महंगाई पर चर्चा करने से भाग रही है। महंगाई को मिल रहा है।
यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल डीजल और आंशिक मूल्य वृद्धि होने पर भाजपाई महंगाई का दुखड़ा रोते थे मगर आज अन्य वस्तुओं सहित कृषि यंत्रों रसायनिक खाद उर्वरकों पर भी 28 प्रतिशत जीएसटी वसूली जा रही है। देश में ऐसी कोई वस्तु नहीं है जिस पर मोदी टैक्स ना लगा हो । मोदी के विदाई के साथ ही देश की जनता को महंगाई से मुक्ति मिलेगी केंद्र में भाजपा की सरकार बनना ही देशवासियों के लिए आपदा से कम नहीं है। भाजपा की केंद्र सरकार 2 लोगों के लिए काम कर रही है। बाकी देश के 135 करोड़ जनता मोदी प्रायोजित महंगाई से पीड़ित और प्रसारित है। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन गति से चल रहा है तथा जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा हैं। चार सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की हल्ला बोल रैली की कामयाबी के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुँगेली जिला महामंत्री संजय यादव ने दिल्ली में होने वाली रैली को कामयाब बनाने के लिए मुँगेली जिले के कांग्रेस जनों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रही है। जनता का महंगाई के कारण बुरा हाल है और सरकार पूंजीपतियों की मदद करने में व्यस्त है।

Related Articles

Back to top button