Uncategorized
खेल दिवस मे बैडमिंटन प्रतियोगिता मे विक्रान्त साहू एवं अजय गट्टानी ने मारी बाजी
खेल दिवस के शुभ अवसर पर तुलसी भवन में बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया ।। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर जगत सर और अधिवक्ता अजय केशरवानी के द्वारा ध्यान चंद जी के तैल – चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ किया गया ।।इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में अजय गट्टानी एवं विक्रांत साहू की जोड़ी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम कर ,, प्रथम स्थान प्राप्त किया । उपविजेता का पुरस्कार साकेत केशरवानी और नीरज अग्रवाल ने प्राप्त किया । तीसरे स्थान पर हर्ष गट्टानी और कपिल रहे । इस प्रतियोगिता में बृजेश अग्रवाल सुरेश साहू , हिमांशु अग्रवाल चिरंजीवी ,जेपी राठौर ,छोटू कहरा ,चंद्रकिरण मरकाम ,अभिषेक जायसवाल आदि साथी खिलाड़ी उपस्थित रहे