देश दुनिया

इण्डियन चिल्ड्रेन एकाडमी स्कूल के बच्चों द्वारा साइंस प्रोजेक्ट तैयार किया गया।

इण्डियन चिल्ड्रेन एकाडमी स्कूल के बच्चों द्वारा साइंस प्रोजेक्ट तैयार किया गया।

सिंगरौली/मध्यप्रदेश
बैढ़न मुख्यालय के सौ मीटर दूर स्थित इण्डियन चिल्ड्रेन एकाडमी हायर सेकेंडरी स्कूल बैढ़न जिला सिंगरौली में बच्चों के द्वारा साइंस प्रोजेक्ट तैयार किया गया जिसमें
आकृति सिंह प्रियांशु खुशबू आदिति सिंह क्लास के कई बच्चों के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया जिसमें मुख्य रुप से कंपोस्ट खाद तैयार कर खेत में कैसे उपज बढ़ाया जा सके और कैसे खेती करना है और सौर ऊर्जा के माध्यम से सिंचाई करना बच्चों का मुख्य उद्देश्य था कि जहां बिजली नहीं है वहां पर हम कैसे सिंचाई करें तो बच्चों के द्वारा सौर ऊर्जा के माध्यम से सिंचाई करना पवन चक्की का भी दृश्य दिखाया गया है बच्चों ने कई प्रोजेक्ट तैयार किए जिसमें मुख्य रूप से कंपोस्ट खाद के माध्यम से खेती करना पहला स्थान खुशबू सोनी प्रियांशु खुशबू शाह का प्रथम स्थान रहा द्वितीय स्थान आदिति सिंह और तृतीय स्थान अंशु एवं उसकी सहेलियां इस प्रकार बच्चों के द्वारा कार्यक्रम साइंस प्रोजेक्ट का कार्यक्रम कराया गया जिसमें मुख्य रुप से मुस्कान अमित नूपुर अंजुला चंद्रकला अग्रहरी संस्था प्रमुख जेबी गुप्ता की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button