Uncategorized

*बकरी चोरी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन सहित बकरी चोर पुलिस के गिरफ्त में*

*बेरला -:* प्रार्थी गैंदराम पाल पिता फगुवाराम पाल उम्र 45 साल साकिन कुसमी थाना बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07.2022 को शाम करीबन 07 बजे इसके घर के पास गौठान में 100 नग भेडी एवं 06 नग बकरी था जिसमें से 02 नग बकरी को एक चार पहिया वाहन में कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपने वाहन में एक बकरी लाल रंग एवं दुसरी बकरी खैरी रंग की थी प्रत्येक बकरी की कीमत 10,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 20,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्र. 289/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। माल मुल्जिम पतासाजी विवेचना के दौरान प्रकरण में दिनांक 26.08.2022 को चोरी गई बकरी एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु भिलाई दुर्ग में बकरा,बकरी खरीदी बिक्री करने वालो से संपर्क कर जानकारी लेने पर मुखबिर के जरिये से पता चला कि राकेश सिंह ऊर्फ सोनू सरदार पिता ज्ञान सिंह सरदार साकिन बापू नगर पुराना खुर्सीपार भिलाई का एक ईको वाहन को किराये पर लेकर स्वयं चलाता है और बाहर से बकरा,बकरी लाकर बिक्री करता है, मुखबिर सूचना के अधार पर राकेश सिंह ऊर्फ सोनू सरदार का पता तलाश करने पर अपने सकुनत पर मिला जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर दिनांक 31.07.2022 को ग्राम कुसमी के गौठान के पास से 02 नग बकरी चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि इक्को वाहन क्रमांक सीजी 07 बीजेड 5242 जो समा खातून निवासी खुर्सीपार भिलाई दुर्ग के नाम से है जिसे वह दिनांक 05.04.2022 को उक्त वाहन को किराये पर लेकर स्वयं चलाना तथा दिनांक 31.07.2022 को शाम के समय अकेले उक्त वाहन को लेकर बेरला की ओर जाना और ग्राम कुसमी पहुचने पर गौठान के पास बहुत से भेड, बकरी चरते हुये देखकर आसपास कोई व्यक्ति नही दिखने पर गौठान के पास से 02 नग बकरी लाल एवं खैरी रंग को अपनी वाहन में भरकर चोरी कर भिलाई ले जाकर दोनो बकरी को काटकर बजार में 6,000/- रूपये में बिक्री कर देना और बिक्री किये रकम में से 3,000/- रूपये को खर्च कर देना एवं 3,000/- रूपये शेष बचा होना तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को अपने घर के पास खडी करना बताया। आरोपी के पेश करने पर चोरी किये बकरी का बिक्री रकम 3,000/- रूपये एवं प्रयुक्त वाहन इक्को वाहन क्रमांक सीजी 07 बीजेड 5242 कीमती करीबन 3,50,000/- रूपये को जप्त किया गया।आरोपी राकेश सिंह ऊर्फ सोनू सरदार पिता स्व. ज्ञान सिंह उम्र 35 साल साकिन जेपी नगर केम्प 02 भिलाई हाल बापू नगर पुराना खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग को दिनांक 26.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेरला उप निरीक्षक नासिर खान, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, दिनेश मंडावी, आरक्षक हेमंत वर्मा, महेश जांगडे, सुरेन्द्र जांगडे, तुकाराम निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button