*स्वाईन फ्लू से सहसपुर में एक बुजुर्ग की मौत, संदिग्ध लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज की हुई पुष्टि*

*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर निकटवर्ती ग्राम सहसपुर में एक बड़ा गम्भीर घटना सामने आ रहा है। जिसमे गाँव के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की स्वाइन फ्लू बीमारी से मौत हो गयी है।बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति करीब दो हफ्ते पूर्व से बीमार होने के कारण इलाज चल रहा था जहाँ अब मृतक ने शुक्रवार की शाम दम तोड़ दिया।जिसे स्थानीय मुक्तिधाम में प्रशासन के दिशानिर्देश में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
दरअसल ज़िला के साजा ब्लॉक के ग्राम सहसपुर का है, जहां पर फिलहाल स्वाईन फ्लू की दस्तक की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। गाँव से मिली जानकारी के मुताबिक सहसपुर के बाजार चौक निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग रामेशर साहू पिता अजित साहू अपने सीना दर्द की शिकायत लेकर दो हफ्ते पूर्व निकटवर्ती धमधा के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा।जहां तीन-चार दिन रखने के बाद उसे एम्स रायपुर में रिफर कर दिया गया। वहां एक हफ़्ते तक उपचार के दौरान मृतक रमेशर साहू की हालत गम्भीर होती चली गयी। जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर में घर में तीन दिनों तक रखा गया। ततपश्चात हालत बिगड़ने पर भिलाई के स्पर्श अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहाँ पर बुजुर्ग मृतक ने आखिरी सांस ली। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में स्थानीय श्मशान घाट में ग्रामीणों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक रमेशर साहू का अंतिम संस्कार किया गया। वही इस घटना के बाद परिजन स्तब्ध एवं ग्रामीण हैरान है।
##################
*”चूंकि ग्राम सहसपुर का एक बुजुर्ग के स्वाईन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हो गयी है।कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप मृतक का अन्तिम संस्कार किया गया है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को दवाई देकर उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की गई जाएगी।”*
*■अश्वनी कुमार वर्मा■*
*(विकासखंड चिकित्सा अधिकारी साजा)*