छत्तीसगढ़

मड़ेली पंचायत के ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

*मड़ेली पंचायत के ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा*

*छुरा-मड़ेली*/ गरियाबंद जिला के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत मड़ेली के ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक से सौजन्य मुलाकात कर मिनी स्टेडियम के लिए ज्ञापन सौंपा और स्वास्थ्य केंद्र मड़ेली में रेगुलर डाक्टर की अनुपस्थिति एवं फार्मसिस्ट की जगह ख़ाली को अतिशीघ्र भरने के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिला सी एम ओ को मड़ेली स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं को जल्द चूस्त दूरुस्त करने का निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से गांव में मिनी स्टेडियम की मांग की जा रही है। स्टेडियम बन जाने से गांव की खेल प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। इससे युवाओं में खुशी की लहर देखने को मिलेगा।
ग्राम पंचायत मड़ेली को पिछले 17 वर्षों से भगीरथ का इंतजार है।यह इंतजार उस मिनी स्टेडियम के उद्धार के लिए है। जिसके लिए कभी युवाओं ने सपने बुने थे। किशोर युवा हो गए, उम्र के दूसरे पड़ाव पर पहुंच गए, लेकिन यह मिनी स्टेडियम आज तक पूरा नहीं हो सका। इस क्षेत्र के किशोर, युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के साथ ही सेना भर्ती की तैयारी भी करते, इनके लिए इस गांव में संसाधनों से युक्त सुव्यवस्थित खेल मैदान का निर्माण सिर्फ सपना बन कर रह गया।
राज्य स्तर तथा जिला स्तर की प्रतियोगिताएं अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई है। यहां पर स्टेडियम तो नहीं है सिर्फ स्कूल के मैदान को स्टेडियम का नाम दिया है। स्टेडियम नहीं होने से यहां पर आयोजित होने वाले खेलों को पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। मड़ेली में हर साल राज्य एवं जिला स्तर पर क्रिकेट,,हांकी, वालीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाता है। देशभर से आने वाले खिलाड़ियों को स्कूल मैदान पर खेलना पड़ता है। दर्शकों की संख्या अधिक होने के कारण यहां पर व्यवस्था बनाने में समस्या होती है।
ग्राम वासियों व खेल प्रेमियों का माननीय महोदय जी से आग्रह है कि शासन द्वारा मिनी स्टेडियम बनवाया जाए। जल्द ही ग्रामवासियों की मांगों का निराकरण करते हुए यहां मिनी स्टेडियम बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाए।

श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर(सरपंच), श्री भीखम सिंह ठाकुर(उपसरपंच), श्री गजेन्द्र ठाकुर(सरपंच प्रतिनिधि), ईश्वर निर्मलकर (ग्रामीण अध्यक्ष),माधव निर्मलकर (ग्रामीण सचिव), गोवर्धन ठाकुर (ग्रा.सहसचिव), गिरधारी सेन (ग्रा.कोषाध्यक्ष), ईश्वर ठाकुर (पंच),लाला राम यदु, भोला राम ठाकुर, ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव (स्वस्थ्य मंत्री), प्रेमसाय सिंह टेकाम (शिक्षा मंत्री), ताम्रध्वज साहू (पी डब्लू डी मंत्री), अमरजीत भगत (प्रभारी मंत्री जिला गरियाबंद), रविन्द्र चौबे (पंचायत एवं जलसंसाधन मंत्री) से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात कर ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा एवं समस्याओं के बारे विस्तार से चर्चा की । जिसमें – ग्राम पंचायत मड़ेली में
नये हाईस्कूल की मांग, पंचायत भवन से वार्ड क्र. 6 -7 के लिए सुगम सड़क की मांग, स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर एवं फार्मसिस्ट की मांग ये प्रमुख मांगें है।
नए हाईस्कूल की स्वीकृति मिलने से स्कूली बच्चों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। स्कूल के नए भवन में कक्षा के साथ बच्चों के लिए निजी स्कूल की तरह सुविधाएं रहेंगी। वर्तमान में गांव के अन्दर सरकारी स्कूल है,जो केवल मिडिल तक है। स्थिति यह है कि आठवीं की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत गांव के अधिकांश लड़के व लड़कियां उच्च शिक्षा के लिए गांव से बाहर कई किलोमीटर का सफर तय कर जाते हैं। बाहरी जगहों पर तालीम हासिल करने जाने वाले छात्र छात्राओं को समय पर परिवहन सुविधा भी नहीं मिलती। ऐसे में आने-जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों की आगे की पढ़ाई को पूरा करवाने से पीछे हट जाते है। जिससे गांव की साक्षरता दर में कमी आ रही है। तमाम बातों और असुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए उनकी ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया है।
प्रदेश की अस्सी प्रतिशत जनता गांवो में रहती है, बिना इसके विकास के प्रदेश का विकास संभव नहीं है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों ने कही। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का समाधान अति शीघ्र ही पहल करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button