Uncategorized

*श्यापुरकांपा मे अज्ञात कारणों नींद में दो सगी बहन की मौत, जांच में जुटी पुलिस की टीम, थान-खम्हरिया थाना इलाके की घटना,जहरीली जीव के काटने की आशंका, सदमे में परिजन*

*थान-खम्हरिया:-* ज़िला क्षेत्र स्थित तहसील मुख्यालय खम्हरिया से 8 किलोमीटर दूर समीपस्थ ग्राम श्यामपुरकांपा मे बीती रात एक हृदय विदारक घटना मे अज्ञात कारणो से दो सगी बहन की दर्दनाक मौत हो गयी दोनो स्कुली छात्रा थी एक की घर मे तो दूसरी की थान खम्हरिया के एक निजी अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी।परिजनो के मुताबीक किसी जहरीले जीव के काटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है वही एक लङकी को रात मे फाइलेरिया की गोली खाने की बात भी कही जा रही है बहरहाल मौत का कारण अज्ञात।दोनो बहन अपने परिजनो के साथ घर के बरामदे मे जमीन पर सोए हुए थे,उक्त घटना के बाद प्रशासनीक अधिकारीयो ने मौत का कारण जानने ग्राम श्यामपुरकांपा व निजि अस्पताल पहुँचकर परिजनो से चर्चा भी किया। जिसमे बेमेतरा एडीएम-एके बाजपेयी, बेमेतरा सीएचएमओ -खेमराज सोनवानी, साजा एसडीएम-धनराज मरकाम तथा साजा बीएमओ-अश्विनी वर्मा शामिल है। परिजनो के बयान के बाद भी मृत्य कारण अज्ञात है।थान खम्हरिया पुलिस ने कोटवार की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु साजा भेज दिया जहा पोस्टमार्टम पश्चात गमगीन माहौल मे दोनो मृतको का ग्राम श्यामपुरकांपा मे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

घटना के मुताबिक़ समीपस्थ ग्राम श्यामपुरकांपा निवासी गोविन्द गोङ बीती रात अपने परिजनो के साथ भोजन कर सोने चले गये मृतका रानी पिता गोविन्द गोङ उम्र 12 वर्ष तथा इंद्राणी पिता गोविन्द गोङ उम्र 9 वर्ष दोनो बहने अन्य दो बहन दादी सहित माता एक साथ जमीन सोए हुए थे वही पिता गोविन्द गोङ अलग से कमरे मे सोया हुआ था,गोविन्द के बयान के मुताबिक रात करीब एक बजे घबराहट होने की स्थिति मे बङी लङकी रानी अपने पिता के पास जाकर जानकारी दी उस समय लङकी की धङकने तेज थी पिता ने बात हलके मे ले लिया और सभी सो गये।रात करीब 4 बजे गोविन्द बरामदे मे सोए हुए एक लङकी इंद्राणी को देखा मृत अवस्था मे पङी थी वही दूसरी लङकी रानी की हालत खराब थी तुरंत गांव की ही डाक्टर की सलाह पर उसे सुबह 6 बजे थान खम्हरिया के एक निजि अस्पताल मे भर्ती कराया गया उस समय उसके मुह व नाक से झाग निकल रही थी ईलाज के दौरान ही उसने भी दम तोङ दिया इस प्रकार अज्ञात कारणो से दो सगी बहन की दर्दनाक मौत हो गयी।घर के तीन लोग मृतका के माता-पिता व एक छोटी बहन ही फाइलेरिया की गोली खाये थे। वही रात मे सभी दाल चावल व भाजी सब्जी ही खाकर सोने चले गये मगर मृत्यु के कारणो का खुलाशा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही होगा बहरहाल मौत पर आशंका बरकरार है।

Related Articles

Back to top button